गैजेट डेस्क। घर में वाई-फाई की रेंज अगर सही से ना मिल रही हो
तो परेशान होना जायज है, लेकिन कई बार गड़बड़ी तकनीकी ना होकर बहुत छोटी
रहती है जिसे आसानी से एडजस्ट किया जा सकता है। हम आपको बताने जा रहे हैं
वाई-फाई के सिग्नल स्ट्रॉन्ग करने के लिए कैसे बियर के खाली कैन का
इस्तेमाल किया जा सकता है।
क्यों वाई-फाई का सिग्नल होता है खराब-
घर में सिग्नल खराब होने के कई कारण हो सकते हैं। इनमें से सबसे बड़ा कारण राउटर और डिवाइस के बीच किसी चीज का आ जाना होता है। कई बार लोग राउटर के सामने कोई बड़ा सामान जैसे टीवी, फ्रिज आदि रख देते हैं जिससे राउटर सिग्नल में फर्क पड़ाता है। सिग्नल ब्रेक होने के सबसे बड़े कारणों में से एक ये है। राउटर के आगे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का होना आपके वाई-फाई सिग्नल स्पीड को खराब कर सकता है।
घर में बना सकते हैं वाई-फाई मेटल रिफ्लेक्टर-
खाली पड़े बियर कैन या सोडा बॉटल की मदद से घर बैठे मेटल रिफ्लेक्टर बनाया जा सकता है जो आपके वाई-फाई सिग्नल को एक ही डायरेक्शन में भेजेगा। ऐसे में वाई-फाई की स्पीड और सिग्नल कनेक्टिविटी दोनों पर असर पड़ेगा।
क्या चाहिए-
* खाली बियर का कैन
* कैन को काटने के लिए तेज धार वाला चाकू
* कैंची
* चिपकाने के लिए टेप
* कैन को काटने के लिए तेज धार वाला चाकू
* कैंची
* चिपकाने के लिए टेप
स्टेप 2-
अब एल्यूमिनियम कैन को चाकू की मदद से काटें। नीचे का हिस्सा पूरा काटना होगा और ऊपर के हिस्से में थोड़ी जगह छोड़नी होगी। कैंची से थोड़ा सा हिस्सा छोड़ कर कैन के सिरे का पूरा हिस्सा काट लें। अब कैन ऊपर दी गई तस्वीर की तरह दिखने लगेगा।
स्टेप 3-
अब आपको बियर कैन के ढक्कन को राउटर के एन्टिना पर फिक्स करना है (जैसा की फोटो में दिया गया है)। फिक्स करने के लिए टेप का इस्तेमाल करें। ये डबल साइड टेप से ज्यादा आसानी से चिपक जाएगा। इसे अपने हिसाब से रोटेट भी किया जा सकता है। जिस भी तरफ पूरे सिग्नल चाहिए हों इस मेटल रिफ्लेक्टर को उसी तरफ मोड़ दीजिए। http://www.bhaskar.com/news-hf/GAD-TPT-tips-to-use-beer-can-for-boosting-wifi-signal-5137657-PHO.html
No comments:
Post a Comment