भारत में सिर्फ़ दाउद इब्राहिम, छोटा राजन, छोटा शकील जैसे गैंगस्टर्स
नहीं हैं, बल्कि कुछ ऐसी महिलाएं भी हैं जो अंडरवर्ल्ड पर राज करती थीं. इन
महिलाओं ने या तो किसी ख़तरनाक काम को अंजाम दिया या फ़िर किसी अंडरवर्ल्ड
के गुंडे को उसके काम में मदद की. लेकिन इन लेडी गैंगस्टर्स को मीडिया ने
ज़्यादा भाव नहीं दिया. इस कारण ज़्यादातर लोग इन्हें नहीं जानते. इन्हीं
अंडरवर्ल्ड की रानियों से आपको हम रूबरू करवाते हैं.
महिलाओं ने समाज के लिए बहुत कुछ किया है, लेकिन इन गैंगस्टर्स ने समाज के उस हिस्से को अपनी ज़िंदगी बनाया जहां से बच कर बाहर आना लगभग नामुमकिन होता है. इन लेडी गैंगस्टर्स के साथ भी वही हुआ जो अपराध के अंधेरे में दाखिल होने वाले हर शख़्स के साथ होता है. कुछ आज भी अपने अपराधों का बोझ लिए भाग रहीं हैं तो कुछ को मौत ने अपनी आगोश में ले लिया है.
1. रेश्मा मेमन और शबाना मेमन
मुंबई ब्लास्ट में सिर्फ़ दाउद इब्राहिम और टाईगर मेमन का ही हाथ नहीं था. कहा जाता है कि पूरे देश को दहला देने वाले इस कांड में, टाईगर की बीबी, रेश्मा मेमन और उसकी साली, शबाना मेमन ने भी उनका साथ दिया था. ब्लास्ट से पहले ये दोनों देश से बाहर भाग गए थे और आज कराची में आराम की ज़िंदगी बिता रही हैं.2. शोभा अय्यर
इस गैंगस्टर के बारे में पुलिस के पास भी बहुत कम सूचना है औऱ न ही इसकी कोई तस्वीर पुलिस के पास है. करीब एक साल से पुलिस इसकी तलाश कर रही है. शोभा के ऊपर पुलिस ने इनामी राशि भी रखी है, लेकिन आज तक इसके बारे में कोई भी ख़बर नहीं मिली. मुंबई अंडरवर्ल्ड की ये रानी आज भी पुलिस के लिए 'मिस्टर इंडिया' बनी हुई है.3. अर्चना बालमुकुंद शर्मा
इस गैंगस्टर को लोग किडनैपिंग क्विन के नाम से भी जानते हैं. मुंबई के बबलू श्रीवास्तव गैंग द्वारा की गई अनगिनत किडनैपिंग में इसी महिला का हाथ है. अर्चना के बारे में आज किसी के पास कोई जानकारी नहीं है. कहा जाता है कि अर्चना विदेश में रह कर आज भी अपना ये धंधा देश में चला रही है.4. समाइरा जुमानी
अबु सलेम की पूर्व पत्नी भी सलेम जैसी ही ख़तरनाक है. अबु सलेम के कई काले धंधों, जैसे हत्या और अपहरण में इसका भी बहुत बड़ा हाथ था. इन कामों को करने के बाद भी आज समाइरा अमेरिका मे आराम फ़रमा रही है.5. अंजली माकन
अंजली माकन को आज भी देश भर में तलाशा जा रहा है. इस कुख़्यात महिला ने देश की एक बैंक को करीब 1.50 करोड़ का चूना लगाया है. इतना ही नहीं अंजली को कई जालसाज़ी के मामलों में पुलिस तलाश रही है. लेकिन आज तक इस महिला के बारे में किसी भी पुलिस को कोई भी जानकारी नहीं मिली है.6. बेला आंटी
70 के दशक में शराब की कालाबाज़ारी और नकली शराब का धंधा करने वाली इस महिला की अंडरवर्ल्ड में तूती बोलती थी. धारावी में न सिर्फ़ पुलिस, बल्कि अंडरवर्ल्ड डॉन ने भी बेला के इस काम को बंद करवाने की कोशिश की, लेकिन इन सब के बावजूद कोई भी बेला आंटी को रोक नहीं पाया.7. जीना बी
जीना बी का न तो कोई गैंग था न ही वो किसी गैंग के लिए काम करती थीं. लेकिन जीना बी के इशारे के बिना हाजी मस्तान, करीम लाला जैसे गैंगस्टर कोई कदम नहीं उठा सकते थे. कई बार मुंबई क्राईम ब्रांच ने जीना बी को हिरासत में लेने की कोशिश की, लेकिन सबूत न होने के कारण जीना बी एक बार भी जेल नहीं गई.8. शिल्पा ज़ावेरी
अंडरवर्ल्ड के गुर्गे सामद ख़ान की दोस्त शिल्पा भी एक ख़तरनाक गैंगस्टर थी. सामद खान को एक केस में कोर्ट ने बेल पर छोड़ा था. कोर्ट के बाहर पुलिस की दूसरी टीम सामद को एक और मामले में पकड़ने के लिए खड़ी थी. जब तक पुलिस की टीम कुछ हरकत करती, उससे पहले तेज़ी से एक कार ने सामद को पुलिस के हाथ आने से पहले ही भगा लिया. वो कार शिल्पा चला रही थी. इस घटना के बाद शिल्पा को भी वांटेड लिस्ट में डाला गया, लेकिन इस कुख़्यात महिला को आज तक कभी पकड़ा नहीं जा सका.9. रूबीना सिराज सय्यद
रूबीना छोटा शकील के गैंग के लिए काम करती थी. अपनी खूबसूरती का इस्तेमाल करके वो जेल में बंद छोटा शकिल के गुर्गों को हथियार भेजती थी. शबीना को अंडरवर्ल्ड में हिरोईन के नाम से भी जाना जाता था.10. सीमा परिहार
इन्हें आपने बिग बॉस में देखा होगा. सीमा का 13 साल की उम्र मे अपहरण हो गया था, जिसके बाद सीमा ने भी अपना गैंग बनाया और उनके नाम पर भी कई हत्या, लूट और अपहरण के मामले दर्ज हुए. आज सीमा समाजवादी पार्टी की एक नेता हैं और वो फूलन देवी को अपना आईडल मानती हैं.11. फूलन देवी
इनकी कहानी तो हर कोई जानता है. छोटी सी उम्र में जातिवाद का शिकार हुई इस महिला ने अपने साथ हुए अत्याचार का बदला लेने के लिए हथियार उठाए थे. फूलन ने पूरे गांव को एक साथ खड़ा करके गोली मारी थी. कई सालों तक वांटेड रही फूलन सरेंडर कर राजनीति में आई. समाजवादी पार्टी से वो सांसद भी रहीं, लेकिन अपराध छोड़ने के बाद भी अपराध ने उन्हें नहीं छोड़ा और उनकी हत्या कर दी गई.महिलाओं ने समाज के लिए बहुत कुछ किया है, लेकिन इन गैंगस्टर्स ने समाज के उस हिस्से को अपनी ज़िंदगी बनाया जहां से बच कर बाहर आना लगभग नामुमकिन होता है. इन लेडी गैंगस्टर्स के साथ भी वही हुआ जो अपराध के अंधेरे में दाखिल होने वाले हर शख़्स के साथ होता है. कुछ आज भी अपने अपराधों का बोझ लिए भाग रहीं हैं तो कुछ को मौत ने अपनी आगोश में ले लिया है.
No comments:
Post a Comment