खूबसूरत झीलें पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र तो होती ही है। बच्चों को भी इसमें बोटिंग करना बहुत पसंद होता है। लेकिन यहां हम एक अनोखी झील के बारे में बताना चाहते हैं। जिसे झाग की झील कहते हैं और इसमें कभी-कभी आग भी लग जाती है।
सुनने में कुछ अटपटा लग रहा है न। जी हां, बेंगल्ुारु की बेलंदूर झील में हर वक्त जहरीला सफेद झाग निकलता रहता है। कई बार तो यह उसके ऊपर बने पुल को भी पूरी तरह ढक लेता है।
दरअसल, 9 हजार एकड़ में फैली यह झील प्रदूषण के चलते ऐसी स्थिति में पहुंच चुकी है। बेलंदूर में आग लगने का कारण इस इलाके की फैक्ट्रियों से बहने वाला डीजल, पेट्रोल, ग्रीस, डिटरजेंट और जहरीली गंदगी है। मीथेन की परत जल के ऊपरी स्तर पर बढ़ जाने से आग जैसी स्थिति उत्पन्न होती रहती है।
इस झील में रोजाना 500 मैट्रिक लीटर कचरा व गंदा पानी बिना रिसाइकिल किए सीधे डाला जाता है। झील की गहराई बेहद कम हो गई है, इसमें कई फीट तक गाद जमा हो गई व पानी को रिफाइन करने वाले प्राकृतिक उपकरण-वनस्पतियों, मछली व अन्य जीव-जन्तु भी गंदगी के कारण मर चुके हैं।
http://www.jagran.com/news/oddnews-bangalore-bellandur-lake-catches-fire-13005764.html
No comments:
Post a Comment