नई दिल्ली (8 सितंबर): मोबाइल और कंप्यूटर की स्क्रीन में सिमट रहे संसार में इंटरनेट की अहमियत किसी से छुपी नहीं है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर इंटरनेट बंद हो गया तो क्या होगा! आप इस सवाल को भले ही हंसी में उड़ा दें, लेकिन लंदन के डॉकलैंड जिले में कैनेरी वार्फ के उत्तर-पूर्व में एक मौजूद इस बड़ी इमारत शायद वह जगह है जहां से इसे खत्म किया जा सकता है! स्लेटी रंग वाली इस इमारत का बाहरी हिस्सा मेटल फेंस से घिरा हुआ है। इसमें कहीं कोई खिड़की नजर नहीं आती है, लेकिन इमारत के बाहरी हिस्सों में सुरक्षा के लिए ढेरों कैमरे लगे हुए हैं।
यह लिंक्स (लंदन इंटरनेट एक्सचेंज) की बिल्डिंग है और यह दुनिया भर में होने वाले इंटरनेट ट्रैफिक एक्सचेंज के सबसे बड़े ठिकानों में एक है। ऐसे बड़े एक्सचेंज दुनिया में और भी हैं, लेकिन उनकी संख्या बहुत ज्यादा नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लिंक्स जैसे एक्सचेंजों की संख्या 30 के आसपास होगी और ऐसी इमारतें दुनिया भर में फैली हुई हैं। ऐसी इमारतों से ही इंटरनेट की दुनिया संचालित होती है। अगर इन इमारतों में कोई बाधा आ जाए तो इंटरनेट की दुनिया पर बहुत बड़ा असर पड़ेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक अगर ऐसी सभी 30 इमारतों को प्रभावित कर दिया जाए तो मोटे तौर पर इंटरनेट काम करना बंद कर देगा। बताया जाता है कि अब तक लेवल 3 की कई इमारतों में से किसी इमारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं हुई है।
No comments:
Post a Comment