इस बात का सभी को पता है कि गूगल जल्द ही ऎसी कारें लेकर आने वाला है जो बिना ड्राइवर के चलेंगी। लेकिन उससें पहले चीन ऎसा करने जा रहा है। खबर है कि चीन के हेनान प्रांत में अंतर-शहरीय सड़कों पर चालकरहित बसों का एक ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। चीन की एक बस निर्माता कंपनी ऎसा करने जा रही है।
पूरा हो चुका है ट्रायल
बस निर्माता कंपनी युतोंग बस कंपनी लि. के मुताबिक, उसकी 10.5 मीटर की
यह चालकरहित हाइब्रिड बस ने अगस्त में झेंगझू शहर को केफेंग शहर के साथ
जोड़ने वाली अंतवर्ती सड़क पर लगभग 32.6 किलोमीटर का सफर तय किया।
अत्याधुनिक फीचर्स से है लैस
अत्याधुनिक फीचर्स से है लैस
चालकरहित बस ने सड़क पर सभी 26 यातायात लाइटों, स्वत: लेन बदलने और
दूसरे लेन में जाकर वाहनों को ओवरटेक करने सहित सभी जांच प्रक्रियाओं को
पास कर लिया है। बस में दो कैमरे, चार लेजर रडार, वेव रडार और नैविगेशन
प्रणाली लगी हुई हैं।
ड्राइवर भी चला सकता है
ड्राइवर भी चला सकता है
कंपनी के उप मुख्य इंजीनियर तांग वांग ने कहा, “ये बसें चालकरहित मोड से
मैन्यूल मोड में बदली जा सकती हैं।” युतोंग ने 2012 में चालकहित बसों के
अनुसंधान और विकास कार्यो पर काम करना शुरू कर दिया था। तांग ने कहा कि इन
बसों के इस्तेमाल से पहले प्रौद्योगिकीय सुधार और कानूनी प्रावधान की जरूरत
है।
No comments:
Post a Comment