1. नेटस्केप नेवीगेटर किसका प्रकार है?
(A) ब्राउज़र (B) URL (C) ई – मेल (D) इनमे से कोई नहीं
2. माइक्रोसॉफ्ट इन्टरनेट एक्सप्लोरर सबसे अधिक कम में आने वाला ब्राउज़र है –
(A) सत्य (B)असत्य
3. निम्न से कौनसा सर्विस प्रोवाइडर वायरलैस माँडम के साथ इन्टरनेट कनेक्शन उपलब्ध कराता है –
(A) देशीय (B) श्रेत्रीय (C) वायरलैस (D) उपरोक्त सभी
4. निम्न में से सर्च इंजन का उदहारण नहीं है –
(A)अल्टा विस्टा (B) गूगल (C) नेटस्केप नेवीगेटर (D) याहू
5. इन्टरनेट का कार्य है –
(A) ई – मेल (B) शाँपिंग (C) ई – लर्निंग (D) उपरोक्त सभी
6. सेल में डाले गए नंबर और फार्मूला कहलाते है –
(A) न्यूमेरिक एंट्रीज (B) लेबल (C) INTERSECTIONS (D) टेक्स्ट
7. बुलेट व नंबरो की मदद से किसी विषय को पढ़ना आसान हो जाता है –
(A) सत्य (B) असत्य
8. सॉफ्टवेयर का दूसरा नाम है –
(A) प्रक्रिया (B) डाटा (C) प्रोग्राम (D) सूचना
9. किनके द्वारा प्रक्रियाओं को जिन्हें मेनुअल (Manual) में प्ररूपित (Document) किया जाता है –
(A)एंड यूजर (B) माइक्रोसोफ्ट (C) कंप्यूटर विशेषज्ञ (D)सर्विस प्रोवाइडर
10. “E – Commerce” का अर्थ है |
(A) ऑनलाइन खरीददारी (B) कामर्स का विषय
(C) कामर्शियल दुविधाओं के लिए विधुतीय यन्त्र (D) उपरोक्त सभी
11. सबसे उपयोगी वर्ड प्रोसेसर प्रोग्राम है –
(A) माइक्रोसोफ्ट वर्ड (B) कोरल वर्ड परफेक्ट
(C) लोटस वर्ड प्रो (D) उपरोक्त सभी
12. चुने हुए या समानार्थक शब्द निम्न की मदद से प्राप्त करते है –
(A) वर्ड रेप (B) थेसारस (D) फाईन्ड एंड रिप्लेस (E) इनमे से कोई नहीं
13. विण्डो विस्टा उदहारण है –
(A) आप्रतिंग (B) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (D) बेसिक टूल
14. इंटरएक्टिव मल्टीमीडिया का उपयोग क्लासरूम प्रजेन्टेशन में किस क्षेत्र में किया जाता है –
(A) व्यवसाय में (B) शिक्षा के क्षेत्र में
(C) घरों में (D) इनमे से कोई नहीं
15. ……………….. ऐसे चित्रित आँब्जेक्ट होते है जो प्राय: काम में आने वाली एप्लीकेशन को व्यक्त करते है –
(A)GUI (B) ड्राईवर (C) विण्डोजNT (D) आईकन
16. ऑटो कन्टेन्ट विजार्ड आपसे पूछता है कि आप किस प्रकार का प्रजेन्टेशन में किस क्षेत्र में किया जाता है-
(A) सत्य (B) असत्य
17. ……………………. यह ऑपरेटिंग सिस्टम कि योग्यता है जो एक बार में एक से अधिक ऐप्लीकेशन चला
सकता है –
(A) बूटिंग (B) कॉपी करना
(C) पेस्ट करना (D)मल्टीटास्किंग
18. ALU के दो कार्य है –
(A) आंकिक और तार्किक (B) केंद्रीय और वृत्तीय
(C) एरियल और रेखिक (D) इनमे से कोई नहीं
19. यह 16 – Bit कोड है जो अन्तराष्ट्रीय भाषाओ, जैसे – चाइनीज़ और जापानी भाषा की सहायता के लिए बनाई गयी है –
(A) यूनिकोड (B) ASCII
(D)EBCDIC (E) इनमे से कोई नहीं
20. ऐसा कन्टेनर जहां विधुतीय भाग रहते है जो कंप्यूटर सिस्टम को बनाते है, वे कहलाते है –
(A) आंकिक और तार्किक इकाई (B) प्राथमिक संग्रह इकाई
(C)केंद्रीय प्रोसेसिंग (D) सिस्टम यूनिट
21. चित्र का आउटपुट प्रिंटर द्वारा .............. कहलाएगा |
(A) सॉफ्ट कॉपी (B) हार्ड कॉपी
(C) लार्ज कॉपी (D) इनमे से कोई नहीं
22. इंकजेट, लेजर और थर्मल किसके प्रकार है –
(A) माँनीटर (B) की – बोर्ड
(C) प्रिंटर (D) माउस
23. इनमे से उच्च क्षमता वाली डिस्क नहीं है –
(A) जिप डिस्क (B) हार्ड डिस्क
(C) सुपर डिस्क (D) ड्राईवर
24. डी वी डी का अर्थ है –
(A) डिजिटल वर्सेटाइल (B) डिजिटल वोल्यूम डिस्क
(D) डायगोनल वर्सेटाइल (D) इनमे से कोई नहीं
25. एक पतली कांच की परत जो प्रकाश तरंगों को 100 Gbps की गति से प्रसारित करती है |
(A) ट्विस्टेड केबल (B) कोएक्सील केबल
(C) टेलीफोन केबल (E) फाइबर ऑप्टिक केबल
1. “पेज लेआउट” टेब में मार्जिन, ओरियेन्टेशन, और स्पेसिंग प्रोपर्टीज शामिल होते है |
(A) सही (B) गलत
2. कोई बटन क्या काम करता इसके बारे में ................. विस्तृत वर्णन प्रदान करता है |
3. “ऑटोकरेक्ट” माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2007 को ऐसा फीचर है जो श्रंखला को तार्किक रूप से दोहराने और बढ़ाने को आसान बनाता है |
(A) सही (B) गलत
4. “ REVIEW “ टेब में स्पेल चेक की तरह प्रूफिंग टूल होता है और इसमें कई बटन होते है जो वर्कशीट और पुर्नरीक्षण के लिए कमेंट को जोड़ने की सुविधा देते है |
(A) सही (B) गलत
5. स्मार्टआर्ट प्रोग्राम को आकर्षक प्रजेन्टेशन को तैयार करने में मदद के लिए डिजाईन किया गया है |
(A) सही (B) गलत
6. स्लाइड लेआउट, एक स्लाइड पर टेक्ट, तस्वीरों , टेबिल, चार्ट, और फिल्म जैसे अवयवों की व्यवस्था को प्रदर्शित करता है |
(A) सही (B) गलत
7. ग्राफिक्स प्रजेन्टेशन प्रोग्राम में प्रत्ये़क प्रजेन्टेशन चार्ट्स में विभाजित होता है |
(A) सही (B) गलत
8. प्रजेन्टेशन को वेब पेज के रूप में Preview करने के लिए, रिबन में “ WEB PAGE PREVIEW “ कमांड को जोड़ने की आवश्यकता होती है |
(A) सही (B) गलत
9. निश्चित अवस्था या अवाशाकताओ में मेल करने के लिए “ ----------- “ डाटा एंट्री को अवरोधित करता है
(A) Dfault Value (B) वेलीडेशन टेक्स्ट
(C) वेलीडेशन रुल (D)फॉरमेट
10. टेबल में आप डाटा का विश्लेषण कर सकते है और टेबल के विभिन्न फिल्ड की गणना कर सकते है |
(A) सही (B) गलत
11. फॉर्म आपको टेबल की सारी सूचनाओं को प्रिंट करने में मदद करता है |
(A) सही (B) गलत
12. ……………. नियमों के आधार पर इंटरनेट पर सूचना एवम संदेशो को भेजा जाता है |
(A) आई एस पी (B) एपेलेट (C) ए़चटीएमएल, हाइपर टेक्स्ट मार्कअप language
(D)प्रोटोकॉल
13. नेटस्केप नेविगेटर एक प्रकार ................ है |
(A) वेब आँथरिंग प्रोग्राम (B) आपरेटिंग सिस्टम
(C) यूटिलिटी प्रोग्राम (D) ब्राउजर
14. इनमे से कौन एक ब्राउजर है ?
(A) माइक्रोसॉफ्ट (B) WWW
(C) वेबसाइट (D) इंटरनेट एक्सप्लोरर
15. .gov, .edu, .mil, और .net एक्सटेशंस को कहते है |
(A) डी एन एस (B) डोमेन कोड्स
(C) ई-मेल टारगेट्स (D) मेल टू एड्रेस
16. यह एक एमएस आउटलुक 2007 में होने वाला व्याख्यात्मक “की – वर्ड” या पद है जिसमे हम एक जेसे कार्यों को संग्रहित करते है |
(A) मेल (B) केटेगिरी
(C) नोट्स (D) पॉइट्स
17. विंडोज विस्टा के उपयोग को जानने और कठिन सूचना को प्राप्त करने में मदद तथा अन्य कार्यों के लिए .................... पर क्लिक कर सकते है |
(A)विन्डोज़ (B) सर्च
(C) स्टार्ट (D) हेल्प एंड सपोर्ट
18. वर्ड प्रोसेसर के द्वारा आप डाक्यूमेंट ................. एक्सटेंशन के साथ स्टोर होता है |
(A) .docx (B) .jpg
(C) . txt (D) .png
19. वर्ड प्रोसेसर के द्वारा आप डाक्यूमेंट को स्टोर या मोडिफाई या डिलीट कर सकते है और प्रिंट कर सकते है
(A) सही (B) गलत
20. जब आप होम टेब पर, फारमेट पेंटर आइकॉन पर क्लिक करते है तो आप देखते है कि आपका माउस प्वाइंटर ............... के आकार में बदल गया है |
(A) पेंटबुश (B) I – बीम
(C) ऐरो (C) चतुष्कोणीय ऐरो
PAPER - IV
1. किसी वेब साइट को नेविगेट करने के लिए यूजर को ............. में प्रवेश करना होता है |
(A) पी.पी.पी. (B) WWW
(C) यू.आर.एल (D) इनमे से कोई नहीं
2. कौन – से प्रोग्राम इंटरनेट (web) रिसोर्स को काम में लेने के लिए उपलब्ध होते है –
(A) ब्राउजर (B) सर्च इजंन
(C) प्रोग्राम (D) उपरोक्त सभी
3. निम्न से ई – मेल का आधारभूत तत्व नहीं है –
(A) हैडर (B) फुटर
(C) मैंसेज (D) हस्ताक्षर
4. किसी भी पेज कि डिजाइनिंग में कोन सी स्क्रिप्ट भाषा काम में लायी जाती है –
(A) HTML (B) HLML
(C) HTWL (D) इनमे से कोई नहीं
5. टेलनेट और फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल इंटरनेट पर फाइल ट्रान्सफर का स्तर है |
(A) सही (B) गलत
6. टाइपिंग कि गलतियों और वर्ण विन्यास को ठीक करने के लिए स्पेलिंग चेकर का प्रयोग करते है |
(A) सही (B) गलत
(A) सही (B) गलत
7. डाक्यूमेंट को फारमेट करने में प्रयोग किया जाता है –
(A) Font (B) केरेक्टर इफेक्ट
(C) बुलेट व नंबर (D) उपरोक्त सभी
8. निम्न में से कौनसा कंप्यूटर, नोट बुक कंप्यूटर का दूसरा नाम है –
(A) PDA (B) LEPTOP (C) मिडरेंज (D) इनमे से कोई नहीं
9. निम्न में से कौन कंप्यूटर को एक के बाद एक निर्देश देता है कि उसे कैसे काम करना है –
(A) प्रोग्राम (B) हार्डवेयर (C) डाटा (D) आब्जेक्ट
10. __________ असंसाधित तथ्य होता है –
(A) प्रोग्राम (C) डाटा (C) जानकारी (D) इनमे से कोई नहीं
11. जब आप पूरे मल्टीमीडिया प्रोजेक्ट का उद्देश्य, आवश्यक संसाधन, और प्रोजेक्ट पर काम करने वाले लोगो का निर्धारण कर रहे होते है, तब आप ......... चरण में होते है –
(A) योजना (B) डिजाईन (C) रचना (D) सपोर्टिंग
12. सिस्टम साफ्टवेयर में सम्मिलित है –
(A) आँपरेटिंग सिस्टम (B) Device Driver (C) यूटिलिटीज (D) उपरोक्त सभी
13. GUI का पूरा नाम –
(A) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (B) ग्रेटर यूजर इंटरफेस
(C) ग्राफिकल यूनियन इंटरफेस (D) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
14. जो निर्देशों को लिस्ट के रूप में दर्शाती है जो सूचना को चलाने, हार्डवेयर सेटिंग को बदलने, सूचना को ढूँढने, ऑनलाइन मदद लेने में तथा कंप्यूटर को बन्द करने आदि में प्रयुक्त होती है .........................
(A) GUI (B) डेस्कटॉप
(C) आइकान (D) स्टार्ट बटन
15. ये विविध ट्रबल शूटिंग यूटिलिटी का संग्रह है –
` (A) बैकअप (B) अनइन्स्टाल
(C) नोर्टन यूटिलिटी (D) उपरोक्त सभी
16. डिजाईन टेम्पलेट्स व्यावसायिक रूप से कलर स्कीम, स्लाइड को आउट और स्पेशन इफेक्ट के मिश्रण को पेश करता है –
(A) सत्य (B) असत्य
17. ऑटोमोबाइल क्षेत्र में उपयोग किये जाने वाले रोबोट का नाम है –
(A) परसेप्शन सिस्टम रोबोट (B) मोबाइल रोबोट
(C) इंडस्ट्रियल रोबोट (D) नालेज रोबोट
18. रेन्डम एक्सेस मैमोरी ( रैम ) निम्न प्रकार कि मैमोरी है –
(A) स्थाई (B) अस्थाई
(C) फ़्लैश (D) स्मार्ट
19. नोटबुक सिस्टम यूनिट ये भी कहलाते है –
(A) अस्थाई (B) अस्थायी
(C) फ्लैश (D) स्मार्ट
20. SORTED के द्वारा टेबल को जोड़ सकते है –
(A) सत्य (B) असत्य
21. ये पोर्ट विशेष संगीत यंत्रो को साउंड कार्ड से जोड़ता है –
(A) BUS (B) USB
(C) CPU (D) MIDI
22. एक पेन जैसी युक्ति जिसे टेबलेट PC और PDA के साथ काम लाते है –
(A) जायस्टिक (B) माउस
(C) स्कैनर (D) स्टाईलस
23. माउस ............. प्राय: ऐसे ( तीर ) के आकार में होता है |
(A) प्वाइंटर (B) इंडिकेटर
(C) मार्कर (D) मीटर
24. प्रत्येक ट्रैक वेज आकृति के भागो में बता होता है, ये भाग कहलाते है
(A) ट्रैक (B) सेक्टर
(C) राउंड (D) इनमे से कोई नहीं
25. प्राथमिक मैमोरी को ............... संग्रह भी कहते है |
(A) अस्थाई (B) प्रत्यक्ष
(C) क्रमिक (D) स्थायी
PAPER – IV
1. “…………… “ एक रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट एप्लीकेशन है जिसका उपयोग डेटाबेस तैयार करने और विशलेषण करने के लिए किया जाता है |
(A) वर्ड 2007 (B) ऐक्सेस 2007
(C) पावरपोइंट 2007 (D) एक्सेल 2007
2. ऐक्सेस यह भी सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक रिकार्ड में नॉन – ब्लैक प्राइमरी फील्ड हो और वह सबसे अलग हो |
(A) गलत (B) सही
3. चार्ट, लम्बवत् काँलम ( जिन्हें फील्ड कहते है ) और क्षैत्रीय रा ( जिन्हें रिकार्ड कहते है ) से बने होते है |
(A) गलत (B) सही
4. “टेबल” डाटा को दृश्य रूप में प्रस्तुत करता है जिसमे तथा सूचना को आकर्षक एवं आसान तरीके से प्रस्तुत करता है |
(A) गलत (B) सही
5. ………………. एक आइकॉन प्रदर्शित करता है जिसमे सामान्य रूप से उपयोग होने वाले कमांड जैसे सेव , अन्डू और रीडू रहते है |
(A) रिबन (B) होम बटन
(C) ऑफिस बटन (D) क्विक ऐक्सेस टूलबार
6. MICROSOFT POWERPOINT में आपकी फाइल “...........” एक्सटेंशन के साथ स्टोर होती है |
(A) .rtf (B) .pptx
(C) .docx (D) .psd
7. पॉवर पोइंट प्रेजेंटेशन का उपयोग करना बहुत आसान एवं किसी भी विषय वस्तु का प्रेजेंटेशन देने के लिए किया जा सकता है ?
(A) गलत (B) सही
8. निम्न में से किसी प्रक्रिया के जरिये दो कंप्यूटर के बीच इलेक्ट्रॉनिक पत्र या संदेश भेजे जाते है ?
(A) आँनलाइन सर्विस (B) वायस मेल मैसेजिंग
(C) शेयर रिसोर्स (D) ई – मेल
9. इनमे से कोण एक प्रकार का प्रोटोकॉल है ?
(A) ASCII (B)DBA
(C) TCP/IP (D)RAM
10. मेल मैसेज तैयार करने को “कंसालीडेटिंग “ के नाम से भी जानते है |
11. एम् एस पेंट एप्लीकेशन में वक्रीय रेखा को ड्रा करने के लिए , हम .............. आइकान पर क्लिक करते है |
(A) रेक्टेंगल (B) लाइन
(C) पाँलिगन (D) कर्व
12. फोल्डर सिस्टम को “............” भी कहते है |
(A)डायरेक्ट्री लिस्ट (B) डायरेक्ट्री सिस्टम
(C) Direction System (D) फोल्डर बुक
13. “ LOG OFF “ एक पावर – सेविंग अवस्था होता है |
(A) गलत (B) सही
14. डाक्यूमेंट मौजूद ग्रामर , स्पेलिंग इत्यादि की गलतिया स्वत: ठीक हो जाने के लिए “The Auto Complete “ का उपयोग कर सकते है |
(A) गलत (B) सही
PAPER – II
1. किसी वेबसाइट पर जाने के लिए , यूजर को किसमे Enter करना होता है –
(A)URL (B) WWW
(C) PPP (D) इनमे से कोई नहीं
2. इंटरनेट में हर एक कंप्यूटर के लिए ____________ नामक एक अन्य न्यूमरिक एड्रेस होता है
(A) आई.एम.पता (B) आई.एस.पता
(C) आई.पी.पता (C) इनमे से कोई नहीं
3. FTP दर्शाता है –
(A) फील्ड ट्रांसफर प्रोजेक्ट (B) फाइल ट्रांसफर प्रोजेक्ट
(C) फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (D) इनमे से कोई नहीं
4. माइक्रोसॉफ्ट का इंटरनेट एक्सप्लोरर व्यापक रूप से प्रयोग करने वाला एक ब्राउजर है |
(A) सत्य (B) असत्य
5. इंटरनेट में किसी विशिष्ट विषय की चर्चा _________ को कहा जाता है |
(A) समाचार समूह (B) टेलनेट
(C) समाचार (D) वेरोनिका
6. पेजनम्बर और डाक्यूमेन्ट् से सम्बन्धित दूसरी सूचना की जानकारी मिलती है –
(A) ऑटोकरेक्ट में (B) हेडर या फुटर में
(C) फुटनोट में (D) टेबल में
7. टायपिंग की गलतियों और वर्ण विन्यास को ठीक करने के लिए वर्ड रैप का प्रयोग करते है –
(A) सत्य (B) असत्य
8. छात्र वर्ड प्रोसेसर के उपयोग से तैयार करता है –
(A) न्यूज़ लेटर (B) मैनुअल
(C) रिपोर्ट (D) उपरोक्त्त सभी
9. MAN का अर्थ MONILE AREA NETWORK होता है –
(A) सत्य (B) असत्य
10. डिस्क पर वृतीय आकृति की जगह जहां पर डाटा चुम्बकीय रूप में लिखा जाता है , कहलाता है –
(A) ओवल (OVAL ) (B) आयत (RECTANGAL)
(B) ट्रेक ( TRACK ) (D) इनमे से कोई नहीं
11. अपने प्रेजन्टेशन को अधिक आकर्षक बनाने के लिए डिजाईन टेम्पलेट्स का उपयोग किया जाता है –
(A) सत्य (B) असत्य
12. 2HD डिस्क लेबल का तात्पर्य है –
(A) दोनों और , निम्न घनत्व (B) दोनों और , उच्च घनत्व
(D)One Side उच्च घनत्व (D) इनमे से कोई नहीं
13. निम्न में से कोन डाटा और प्रोग्राम को कंप्यूटर भाषा से मनुष्य के समझने वाली भाषा रूपांतरित करता है
(A) इनपुट डिवाइस
(B) आउटपुट डिवाइस
(C) यूटिलिटीज
(D) इनमे से कोई नहीं
14. इस प्रकार की प्वाइंटिंग युक्ति पर अद्रश्य जालक इन्फ्रारेड लाइट होती है जो प्लास्टिक की भांति बनाई जाती है –
(A) आप्टिकल माउस
(B) प्वाइंटिंग स्टिक
(C) लाइट पेन
(D) टच स्क्रीन
15. डाटा जो रैम में संगृहीत होता है –
(A) स्थाई होता है
(B) तब तक रहता है जब तक विधुत आपूर्ति है
(C) विधुत आपूर्ति बन्द होने के कुछ समय तक रहता है
(D) अस्थाई रहता है
16. माइक्रो – कंप्यूटर के सिस्टम में केंद्रीय संसाधन इकाई (सी.पी.यू ) या संसाधन ________ नामक सिंगल चिप पर शामिल रहता है |
(A) पोर्ट
(B) स्लोट
(C) माइक्रोप्रोसेसर
(D) इनमे से कोई नहीं
17. निम्न में से कौन आपरेटिंग सिस्टम है –
(A) विन्डोज़ विस्टा
(B) विन्डोज़ 2000
(C) विन्डोज़XP
(D) उपरोक्त्त सभी
18. ऐसा यूटिलिटी प्रोग्राम जो अनावश्यक फ्रेगमेंट (भाग) को दूढकर उन्हें हटाता है और फाइल तथा खाली डिस्क स्पेस में ओपरेशन का पुन: लगता है |
(A) डिस्क फ्रेगमेंटर
(B) बैकअप
(C) अनइन्स्टाल
(D) उपरोक्त्त सभी
19. जब आप पूरे मल्टीमीडिया प्रोजेक्ट का उद्देश्य, आवश्यक संसाधन, और प्रोजेक्ट पर काम करने वाले लोगो का निर्धारण कर रहे होते है , तब आप ............... चरण में होते है –
(A)योजना
(B) डिजाईन
(C) रचना
(D)सपोर्टिंग
20. मल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन में शामिल किया गया है –
(A) विडियो
(B) टेक्स्ट
(C) ग्राफिक्स
(D) उपरोक्त्त सभी
21. डेस्कटॉप पब्लिशिंग प्रोग्राम्स में शामिल किया गया है –
(A) एडोब पेजमेकर
(B) माइक्रोसॉफ़्ट पब्लिशर्स
(C) क्वार्क एक्सप्रेस
(D) उपरोक्त्त सभी
22. __________ काफी पोर्टेबल तरह के उपकरण है , जो निर्देशों अथवा डाटा को इनपुट करने के लिए कलम के प्रयोग का समर्थन करते है
(A) लैपटाप
(B) डेस्कटॉप
(C) टेबलेट पी.सी.
(D) पी.डी.ए.
23. माइक्रोप्रोसेसर में दो मौलिक घटक होते है |
(A) अंकगणितीय तार्किक इकाई
(B) कंट्रोल यूनिट
(C)(a) व (b) दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
24. निम्न में से आउटपुट युक्ति नहीं है –
(A) मानिटर
(B) प्रिंटर
(C) प्लाटर
(D) जॉयस्टिक
25. निम्न में से स्टोरेज डिवाइस है |
(A) माँनीटर
(B) की- बोर्ड
(C) सी पी यू
(D) हार्ड डिस्क
No comments:
Post a Comment